डिंडौरी मध्यप्रदेश

दबंगो ने स्कूल परिसर में घुसकर महिला शिक्षिका के साथ की मारपीट

सबसे पहले शेयर करें

– पवन अहिरवार और उसके साथियों ने निजी स्कूल परिसर में मचाया आतंक
– समनापुर थाना द्वारा समुचित कार्यवाही नही करने पर एसपी से लगाई न्याय की गुहार

डिंडौरी। थाना समनापुर अंतर्गत ग्राम भानपुर में संचालित साइन फॉर इण्डिया इंग्लिश मीडियम स्कूल के महिला प्रचार्या ने दबंगो के गैंग द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मॉग को लेकर एसपी से गुहार लगाई है। पीड़िता सुषमिता सेनापति राज पति जोतिराज ने बताया कि साइन – फॉर इण्डिया इंग्लिश मीडियम स्कूल घुटास से संचालित कर रही है। षिकायत में उललेख किया है कि ग्राम बानो,निघोरी एवं भानपुर में नया स्कूल संचालित किया जा रहा है, 09 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल परिसर में षिक्षक जोतिराज एवं मजदूरों के साथ वृक्षारोपण कर रहे थे, उसी दौरान दबंग पवन अहिरवार ,सुरेश अहिरवार एवं अन्य साथियों के साथ वृक्षारोपण करने में बाधा पहुंचाते हुये लगाये गये पौधों को उखाड़कर फेंकने लगे और स्कूल की साइन बोर्ड को तोड़-फोड़ करते हुए गाली – गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया है।आरोप है कि पवन अहिरवार के द्वारा अपने साथियों के साथ पीड़िता के साथ छेड़खानी करते हुए महिला के छाती में जूता पहने हुए लात मारा गया है,जिससे उसी समय से पीड़िता को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मारपीट के दौरान बीच बचाव का जोतिराज के द्वारा प्रयास किया गया तो दबंगो के द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई है,जिससे उसके बॉए हाथ में चोट लगी हैं। साथ ही मजदूरों के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट किया गया है,मारपीट किये जाने से उनके शरीर में भी अंदरूनी चोट आयी है। उन्हौने बताया कि घटना के दौरान जवाहर छाँटा,ग्वालदास पड़वार महेन्द्र मराबी शांति सोनवानी रितेश गुप्ता,शॉति सोनवानी मौजूद रहै है उक्त घटना से सभी लोग एवं स्कूल – स्टाप और छात्र – छात्रायें भयभीत है।

 

 

समनापुर पुलिस पर संरक्षण का आरोप
समनापुर थाना प्रभारी लंबे समय से गंभीर मामलों में भेदभावपूर्ण कार्यवाही को लेकर चर्चा में बने हुए है, समनापुर थाना क्षेत्र में इन दिनो चर्चा है कि थाना प्रभारी जो चाहते है वही करते है चाहे मामला कितना भी गंभीर क्यो न हो.? पीडिता के द्वारा 09 जुलाई को रात्रि 2ः30 पर थाना समनापुर में लिखित शिकायत देने के बाद थाना प्रभारी के द्वारा साधारण धारा , 294,323,427,506 , 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है,जबकी महिला से दुर्व्यव्यवहार किए जाने पर भादवि की धारा 354 एवं स्कूल परिसर में घुसकर गुंडागर्दी किए जाने पर भादवि कि धारा 452 के तहत मामला दर्ज किया जाना था किन्तु दंबग ठेकेदार को थाना प्रभारी से मधुर संबध के चलते संरक्षण दिये जाने की चर्चा चल रही है। स्कूल परिसर में घुसकर गैंग बनाकर मारपीट करने वाले पवन अहिरवार के शिकायत पीड़ितो के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पीडिता ने षिकायत के साथ सी.सी. टीवी फुटेज भी एसपी को सौंपा है। उन्हौने आरोप लगाया है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच समनापुर थाना के द्वारा नहीं किया गया है और आरोपी पवन अहिरवार के विरूध्द धारा 354,452 नहीं लगाया गया,उन्हौने एसपी से उचित कार्यवाही एवं न्याय की मॉग की है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *