– हितग्राहियों को तीन माह से नही मिला है राशन
डिंडौरी। समनापुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत छाँटा में संचालित उचित मूल्य की दुकान संचालक के द्वारा पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया जा रहा था, ग्रामीणों ने पिछले तीन माह की राशन दिए जाने की मांग की तो विक्रेता ने कहा कि फिलहाल पिछले माह का राशन नही आया हैं,
इस माह का राशन लो,जिससे ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों के द्वारा पिछले माह की राशन मांगने को लेकर उपजे हंगामा के चलते बगैर दुकान बंद किये ही रवाना हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर राशन चोरी होने की आशंका जताई है। वही देर शाम तक विक्रेता राशन दुकान को बंद करने नही आया था।