– कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम रहंगी के एकलव्य विद्यालय के सामने की घटना
डिंडौरी। कोतवाली थाना अंतर्गत डिंडौरी – मंडला मुख्य मार्ग पर ग्राम रहंगी के एकलव्य विद्यालय के सामने सोमवार को दोपहर लगभग 3ः35 बजे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगवानी गोदाम से खाद्यान्न लेकर जा रहे 10 चका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3696 ने पीछे से टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल में सवार तीनों अमरपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम मैनपुरी पथरिया निवासी बताई गई है।
मोटरसाइकिल में सवार दो युवक एवं एक महिला डिंडौरी से अपने घर मैनपुरी वापस जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया,जिसमें बाइक में सवार महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,और दो लोग गम्भीर रूप से घायल है। जिन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है।