– शाहपुर थाना में शिकायत कर अनावेदकों के विरूध्द मामला दर्ज कराने की मॉग
डिंडौरी। शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरगई में खेत में हल चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। पीड़ितों ने अनावेदकों पर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए षाहपुर थाना में षिकायत कर मामला दर्ज कराने की मॉग किया गया है। आवेदिका श्रीमति चैती बाई पति राजेश कुमार यादव 45 वर्ष ग्राम बरगई थाना शाहपुर निवासी ने बताया कि अनावेदक शिवकुमार उर्फ कल्लू पिता हरिलाल उम्र लगभग 38 वर्ष एवं कंचनियाबाई पति शिवकुमार उर्फ कल्लू उम्र 35 वर्ष दोनों ग्राम बरगई निवासी के द्वारा मेरे पुत्र सौरभ यादव के मोबाईल फोन कर बहुत ही गंदी – गंदी गाली गलौच कर एवं मारपीट करने की धमकी दिया गया है। आवेदिका ने षिकायत कर बताया कि पति राजेश कुमार एवं देवर रामकुमार एवं ननद प्रेमलता के शामिल शरीक में ग्राम बरगई में जमीन स्थित है, जिसे पूर्व में अनावेदकगणों एवं उनके अन्य परिवार के लोग अधिया में खेती करते थे।
इन लोगों के द्वारा फसल पकने के बाद पूरा आनाज को अपने पास में रख लेते थे और मनमानी में उतर जाते है,जिसके कारण अनावेदकगणों से अपने खेत का अधिया देने से मना कर दिये। दूसरा अधियारों से इस साल खेती कराने के लिये जुताई एवं बोवाई हेतु भेजा गया था,जिन्हें राजेन्द्र यादव , हरिलाल यादव , रविकुमार यादव के द्वारा गाली गलौच कर एवं मारने पीटने के लिये अमादा होते हुये दूसरे अधियारों को भगा दिये और हल जोतने नहीं दिये। षिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि 03 जुलाई 2022 को दोनों अनावेदकगण के द्वारा मेरे पुत्र सौरभ यादव के मोबाईल से मुझे व मेरे पुत्र को गंदी – गंदी गाली गलौज किये और शिवकुमार उर्फ कल्लू के द्वारा मेरे पति राजेश को भी बहुत ही गाली गलौज किये एवं कहा गया कि यदि ग्राम बरगई में आये तो हम तुम लोगों को यहीं ऐसा सबक सिखायेगें कि तुम लोग जिन्दगी भर याद रखोगे और देखते है कि तुम लोग कैसे खेती करते हो कहते हुए खुलेयाम धमकी दिया जा रहा है।
मामला दर्ज करने में पुलिस कर रही आनाकानी
षिकायत में बताया गया कि उक्त मामले को लेकर षाहपुर थाना में विगत महीने पहले अनावेदकों के विरूध्द मामला दर्ज कराने की मॉग को लेकर षिकायत कर किये थे,किंतु पुलिस के द्वारा जॉच और न ही मामला दर्ज करने की कार्यवाही किया जा रहा है। आवेदिका ने अनावेदकों के विरूध्द कार्यवाही की मॉग किया गया है।