– करंजिया ग्राम पंचायत में सरपंच की उम्मीदवारी कर रही द्रोपती परस्ते ने नलजल योजना को किया क्षतिग्रस्त
– डिपो मोहल्ला के वाशिंदे पेयजल को मोहताज
डिंडौरी। त्रिस्तरीय पंचायत राह चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पराजित उम्मीदवारों की बौखलाहट के मामले भी सामने आ रहे हैं। करंजिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी द्रोपती परस्ते, सरपंच पद हेतु चुनाव मैदान में थी, देर शाम मतगणना के बाद परिणाम सामने आया जिसमे वह चुनाव हार गई, और इनके खेत से होकर डिपो मोहल्ला तक नलजल योजना के तहत पेयजलापूर्ति किया जा रहा था,जिसे इन्होंने 03 मोहल्ले का पानी बंद कर दिया हैं । ग्रामीणों के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था अगर मैं चुनाव हारी तो मैं तो मैं दाना पानी बंद कर दूंगी क्योंकि नल जल योजना का पानी मेरे मोहल्ले से 03 मोहल्ले में जाता है। 08 जुलाई दिन शुक्रवार शाम को सरपंच पद का परिणाम आने के बाद द्रोपती परस्ते कुछ मतों से पराजित हो गई, इसके बाद वह आक्रोश में आकर डिपो कॉलोनी मोहल्ले समेत तीन मोहल्ले का पानी बंद कर दिया।
डिपो कॉलोनी मोहल्ले के लोग पेयजलापूर्ति बंद होने की वजह से परेशान हैं,डिपो कॉलोनी के तीन मोहल्ले में पानी सोहरइन टोला से आता है और द्रोपती परस्ते सोहरइन टोला की निवासी है,जानकारी के अनुसार इन्होंने नलजल योजना की मोटर की तार को काट दिया है, सिस्टम को अस्त-व्यस्त कर दिया है ,डिपो मोहल्ला निवासियों ने पेयजलापूर्ति न होने से आक्रोश जताया है,उन्होंने नलजल योजना के लाभ से वंचित करने वाले द्रोपती परस्ते के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पेयजल व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।