डिंडौरी मध्यप्रदेश

कृषि कार्यालय में धान का बीज नही मिलने से किसान परेशान

सबसे पहले शेयर करें

– बाजारों से धान का बीज खरीदने को मजबूर किसान

अमरपुर। शासन द्वारा कृषि एवं कृषि सह व्यवसाय के प्रति किसानों को अच्छी किस्म की बीज किसानों को अनुदान में कृषि विभाग से उपलब्ध कराया जाता रहा हैं। परंतु इस वर्ष कृषि विभाग को शासन द्वारा बीज उपलब्ध नहीं कराया गया। पहले तो क्षेत्रीय किसान बीज आने का इंतजार करते रहे, किंतु अधिक समय बीतने के कारण मजबूरी में किसानों को बाहर बजारों से महंगे दाम में बीज खरीदना पड़ रहा हैं। पूर्व वर्षों में क्षेत्र के पात्र सभी किसानों को वरिष्ठ कृषि विकास कार्यालय अमरपुर से अनुदान में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध होता था।

 

 

 

इसलिए क्षेत्रीय किसान काफी समय तक इंतजार के बाद जब बीज नहीं मिला तब किसानों ने बगैर अनुदान के अधिक कीमत में बाजार से मजबूरी में खरीद कर बोनी शुरू की गई। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार का कृषि को लाभ का धंधा बनाने का दावा असफल होते नजर आ रहा हैं। साथ ही इन योजनाओं से किसानों का विश्वास उठता जा रहा हैं। ऐसे भी इस वर्ष मौसम की बेरुखी से किसान चिंतित दिख रहे हैं। आषाढ़ माह खत्म होने पर हैं और खेतों में अभी तक पानी नहीं भर पाया हैं। जिस वजह से किसानों को रोपा लगाने में भी विलंब हो रहा हैं। पूरे दाम में बीज खरीद चुके किसानों को शासन से अनुदान की राशि दिया जाना किसान हित में होगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *