मुरैना/पोरसा!(विनय मेहरा की कलम से):पालीथिन के प्रयोग से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने पालीथिन का प्रयोग बंद करने का निर्णय लिया है। 3 जुलाई को पॉलीथिन निषेध दिवस के अवसर पर मुरैना जिले के पोरसा के स्थानीय लिटल जाइंट्स इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ व बच्चों ने पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण के नुकसान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने अध्यापकों के साथ पोरसा नगर के मेन मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों का प्रचार प्रसार किया। दुकानदारों को पॉलीथिन के स्थान पर कागज के लिफाफा व जूट बैग के प्रयोग के बारे में बताया।
सर्वप्रथम वालंटियर्स नगर के बरगद चौराहा में एकत्र हुए और जागरूकता नारों के उद्घोष के साथ खण्डा रोड होते हए इमली चौक पहुंचे। छात्रों ने इमली चौक पर एकत्र होकर जागरूकता गीत गाया फिर तालाब रोड पर आकर रैली का समापन किया।
जागरूकता रैली के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल ने दुकानदारों को पेपर बैग उपयोग करने की समझाइश दी और सैंपल के तौर पर पेपर बैग भी बांटे। दुकानदार,स्थानीय वार्डवासी व राहगीरों ने प्लास्टिक की बजाय पेपर बैग उपयोग करने हेतु प्रतिज्ञा ली।इस रैली में लिटिल जेम्स स्कूल की प्रिंसिपल कामिनी श्रीवास्तव, स्कूल मैनेजर-जी एस शर्मा,समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ व छात्रों ने हिस्सा लिया।