– पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे हैं समिति के अध्यक्ष
डिंडौरी। जिले की बहुचर्चित दीनदयाल चलित अस्पताल एम्बुलेंस घोटाला को लेकर नगर के समाज सेवी वीरेंद्र केशवानी ने न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डिंडौरी के समक्ष परिवाद दायर की है। आरोप है कि समिति के संचालकों ने स्कूल बस और फायर ब्रिगेड वाहनों को एम्बुलेंस दर्शा कर लाखों रूपये का भुगतान स्वास्थ विभाग से षड्यंत्रपूर्वक किया गया है, चूंकि समिति संचालक राजनीतिक रसूखदार हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही नही की जा रही हैं। परिवादी के अधिवक्ता जितेंद्र जैन ने उपस्थित होकर धारा 200,468,471 भादवि के तहत प्रस्तुत कर मामला दर्ज कराने की मांग की है, न्याययिक मजिस्ट्रेट ने थाना प्रभारी को परिवाद की जांच कर 20 सितम्बर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं।