म प्र युवक काग्रेंस की ललकार शिवराज सिंह चौहान पर हो एफआईआर.
उमरिया,मानपुर।
प्रदेश की ही नहींं बल्कि संपूर्ण भारत देश में गिरती राजनीति के स्तर का असर अब आम जन मानस को झेलना पड़ रहा है.युवक काग्रेंस मानपुर विधानसभा अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि म प्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कायराना हरकत से विक्षिप्त होकर आज मानपुर गांधी प्रतिमा के समक्ष काली पट्टी बाँध कर इस बात का युवक कांग्रेस ने विरोध किया कि पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री श्री कमलनाथ पर शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए एफआईआर दर्ज कराया है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह ओछी राजनीति राजनीति कर रही है।
सरकार को ना युवओं की बढ़ती बेरोजगारी से मतलब है ना ही रोजगार से मतलब इस पार्टी को सिर्फ सत्ता की हवस समाई हुई है जिसकी वजह से देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है इन्हीं विफलताओं को छुपाने के लिए विपक्ष के नेताओं को बार बार अपमान किया जा रहा है. ऐसे कृत का युवक कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र मानपुर अध्यक्ष राहुल दिवेदी के नेतृत्व में गांधी चौक में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.इस मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से ओ पी द्विवेदी पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी मनोज सिंह बघेल के के पटेल सुरेन्द्र भट्ट गुलाम नबी खान राजेन्द्र शुक्ला विक्रम पटेल राजीव मिश्रा विपिन पटेल सतेंद्र पटेल केके पटेल विकाश कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।