डिंडौरी

मास्क बांट बता रहे जिदगी बचाने का मंत्र

सबसे पहले शेयर करें

मास्क बांट बता रहे जिदगी बचाने का मंत्र

डिंडौरी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बेहद जानलेवा हो चुके माहौल में लोग अपनों की उखड़ती सांसों को बचाने के लिए अस्पतालों की चौखट पर भटकने पर मजबूर हैं। ऐसे बुरे दौर का कुछ लोग अवसर बनाकर अपनी झोली भर रहे हैं। वहीं इससे इतर लैंटाना एन्ड बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर डिंडोरी संस्था निवसीड ने जरूरतमंदों को मास्क व सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक सामाग्री बांटने का बीड़ा उठाया है। जो बीते एक माह से खुद मास्क बनाकर हर दिन बांट रहे हैं।

आज 26 मई  को लैंटाना एन्ड बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर डिंडोरी संस्था निवसीड द्वारा विकासखंड समनापुर के ग्राम जाड़ा सुरंग, केवलारी, पोंड़ी, किवाड़ के कुल 78 महिला पुरूष कारीगरों को मास्क की उपयोगिता व पहनने के तरीके को बताया साथ ही मास्क एवं 18 फ्रंट लाइन वर्कर को मास्क व सैनिटाइजर वितरण किये गए।

सभी को सुरक्षा कवच वैक्सीन लगवाने, मास्क के उपयोग उपरांत साबुन से धोने व पुनः उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन, साबुन से हाथ धुलने का तरीका बताया।

यदि किसी को कोविड के लक्षण जैसे सर्दी, खाँसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द हो तो  सरकारी अस्पताल में उपचार कराने हेतु एवं घर मे सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी।

इस कार्य मे टीम की सदस्य संध्या कैवर्त, गीतांजलि साहू, उमा गणेश लोधी, एवं ग्राम स्तर पर यशोदा , रंगीता परस्ते , भागवती का सहयोग रहा।

अब तक जो संस्था ने किया:अभी तक संस्था द्वारा 900 से ज्यादा मास्क, 42 फ्रंट लाइन वर्कर को सेनेटाइजर, 128 कारीगरों को वैक्सीन ओर 230 लोगो को अरोग्य सेतु ऐप में वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 20 कारीगरों को राशन की समस्या है तो उनके नाम आ गए है कल से राशन वितरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *