– प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कमलवती ने जिला मुख्यालय में संलग्न करने की माँग
– सरपंच पद के महिला अभ्यर्थी ने रोजगार सहायक पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप
डिंडौरी | अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहारी के रोजगार सहायक द्वारा पत्नी को ग्राम पंचायत में सरपंच पद हेतु चुनाव मैदान में उतारा है, जिससे चुनाव एवं मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए सरपंच पद के अभ्यर्थी कमलवती बाई ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए रोजगार सहायक बलबीर धुर्वे को मुख्यालय में संलग्न करने की मांग की है। पत्र में उल्लेख है कि बलबीर सिंह मोहारी पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर है और इनकी पत्नी सिलोचना बाई सरपंच पद पर उम्मीदवार हैं,
रोजगार सहायक पम्पलेट और पर्चा बांट कर प्रचार कर रहा है और मेटो के साथ फर्जी मस्टररोल जारी कर चुनाव प्रभावित कर रहा है, मजदूरों को कहा जा रहा है कि सिलोचना को वोट देना तो बगैर काम किये ही तुम्हारे खाते में राशि आएगी, चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से ही रात में पैसा बांटने का कार्य रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा है जिससे निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है, उन्होंने बलवीर को मुख्यालय में अटैच करने की मांग की हैं।