डिंडौरी । आज के आधुनिक युग में बगैर विद्युत के जीवन अधूरी कही जा सकती हैं, वही आज भी ऐसे कई गांव विद्युत विहीन हैं। ग्राम पंचायत जुनवानी जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्वारी टोला एवं छापर टोला में सैकड़ो परिवार वर्षो से निवासरत हैं,किंतु आज तक उक्त गाँव के लोग बिजली जैसे मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,ग्वारी टोला में माध्यमिक विद्यालय भी संचालित है जो अभी तक विद्युत विहीन हैं जिससे छात्र -छात्राओं को भी विद्याध्ययन में दिक्कत होती हैं। हम ग्रामवासियों के द्वारा कई बार बिजली विभाग,कलेक्टर और नेता मंत्रियों को बिजली लगवाने हेतु आवदेन पत्र दिए हैं उनके द्वारा सिर्फ आश्वाशन भर दिया जाता है, आज तक दोनों मोहल्ले में विद्युतीकरण हेतु सार्थक प्रयास नही किया गया है।