– ग्रामीणों ने कार्यवाही की मॉग को लेकर जनसुनवाई में की षिकायत
– ग्राम चौपाल एव सामुदायिक षौचालय का बगैर निर्माण कराए राषि आहरण कराने का आरोप
डिंडौरी। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम सुरजपुरा माल के ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव पर निर्माण कार्यो में गड़बड़ी करते हुए आर्थिक अनियमित्ताएं करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मॉग को लेकर कलेक्टर से षिकायत किया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा चौपाल एवं सामुदायिक शौचालय का बगैर निर्माण कराए मनमानी पूर्वक राशि का आरहण कर लिया गया है।
बताया गया कि ग्राम पंचायत रकरिया के सरपंच,सचिव एंव रोजगार सहायक के द्वारा वर्ष 2016 में राशि आहरण कर लिया गया है,किन्तु मौके स्थल में किसी प्रकार की कार्य नहीं कराया गया है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर से षिकायत कर निर्माण कार्यो की जाँच करा दोषियों के विरूध्द कार्यवाही की मॉग किया है।