डिंडौरी मध्यप्रदेश

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा : कलेक्टर

सबसे पहले शेयर करें

– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की पंचायत निर्वाचन कार्यां की समीक्षा

डिंडौरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन में सौंपे गए दायित्वों की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देष दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारियों को उक्त निर्देष दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ0 संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेष मरावी, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, उप संचालक कृषि अष्विनी झारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देष दिए।

 

 

 

 

उन्होंने सेन्स गतिविधियों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा। जिससे पंचायत निर्वाचन में मतदान का प्रतिषत बढ सके। इस अभियान में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच अभ्यर्थियों को शपथ पत्र और पंच अभ्यर्थियों को घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कानून व्यवस्था, सम्पत्ति विरूपण, दण्ड प्रक्रिया संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, शस्त्र प्रतिबंध कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। वनरेवल ग्रामों, मजरे टोलों का निर्धारण एवं मेपिंग संबंधी कार्रवाई करने के निर्देष दिए। अति संवेदनषील एवं संवेदनषील मतदान केन्द्रों की पहचान कर आवष्यक कार्रवाई करने को कहा। बरसात होने पर मतदान दलों को कठिनाई न हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देष दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के दौरान प्राप्त षिकायतों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने मतदान दलों और सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से निर्वाचन संबंधी प्रषिक्षण देने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को समय पर मानदेय देने को कहा।

 

 

 

 

मतदान केन्द्रों पर रैम्प, विद्युत, पानी, शौचालय, फर्नीचर व्यवस्था, दूरभाष एवं मोबाईल कनेक्टिविटी के संबंध में जानकारी ली। पंचायत निर्वाचन कार्य में मतदान दलों के परिवहन हेतु आवश्यक संख्या में वाहन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने इसी प्रकार से आदर्ष आचरण संहिता का पालन एवं कार्यवाही, मानदेय, मतपत्र का मुद्रण, कानून व्यवस्था, सारणीकरण, परिचय एवं प्रवेष पत्र व्यवस्था, वीडियोग्राफी, पीओएल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, मद्य नियंत्रण दल के कार्य, मीडिया प्रचार-प्रसार, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, संचार व्यवस्था, वित्त सेल, प्रषिक्षण कार्यक्रम, वेलफेयर मैनेजमेंट, रूटचार्ट एवं नक्षे, मतदान केन्द्र संबंधी कार्यवाही की समीक्षा की।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *