डिंडौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने उक्त बैठक में आगामी सत्र के लिए प्रवेश हेतु तैयारी, शाला में शत-प्रतिशत नामांकन, निःशुल्क गणवेश वितरण, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, जाति प्रमाण पत्र, शालाओं में विद्युतीकरण, स्कूलों में नल कनेक्शन सहित अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर झा ने आगामी प्रवेष सत्र के लिए सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण करने को कहा। उन्होंने स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तीव्रता लाने और जाति प्रमाण पत्र का लेमीनेषन कराकर छात्रों को वितरण करने के निर्देष दिए हैं। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरुण कुमार, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।