डिंडौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर स्वीकृत हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची चस्पा करने के निर्देष दिए हैं। जिससे ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची के लिए भटकना न पड़े। सभी को आसानी से हितग्राहियों की सूची की जानकारी उपलब्ध हो सके। कलेक्टर झा ने कहा कि स्वीकृत वर्ष की सूची से हितग्राहियों के नाम हटाने पर जिम्मेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को उक्त निर्देष का कड़ाई से पालन करने को कहा है।