– पुरानी डिंडौरी मुख्यमार्ग में लगा जाम
डिंडौरी | पुरानी डिंडौरी में ऑटो चालक पर आकाश ट्रेवल्स के बस ड्राइवर ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। सवारी बैठाने को लेकर हुई मामूली विवाद से आक्रोशित बस चालक ने आटो चालक के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया , ऑटो चालक कृष्ण कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी हैं,उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, जिसका उपचार जारी है। इस दौरान काफी समय तक मुख्य मार्ग में बस खड़े होने के चलते जाम लगा रहा।