– व्यापारी के विरूध्द कार्यवाही की मॉग को लेकर कोतवाली में की षिकायत
डिंडौरी। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी बिछिया निवासी 15 वर्षीय नाबालिक ने कोतवाली थाने में षिकायत कर व्यापारी अनिल खनुजा के विरूध्द मजदूरी की राषि मॉगने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की है। षिकायत में उल्लेख है कि डिंडौरी नगर के सेठ अनिल खनूजा के दुकान में 22 अप्रैल 2022 से 150 रू दिन के हिसाब से काम कर रहा था,घर पर काम पड़ जाने के कारण काम पर 2 दिन नही गया था। जब काम पर गया तो अनिल खनूजा के द्वारा काम पर आने के लिए मना कर दिया,उसी दौरान मेरे द्वारा मजदूरी राषि की मॉग किया गया तब अनिल खनूजा के द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट किया गया है।
आवेदक ने बताया कि कनपटा मे जोर से तमाचा मारा और गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि यहा से इसी वक्त भाग जा नही तो तुझे जान से मरवा दूंगा, अपने पिता के पास आकर के सारी घटना बताया है। आरोप है कि अनावेदक के द्वारा आवेदक के साथ कोई भी घटना घटित कराया जा सकता है। आवेदक ने बताया कि पूरी घटना की साक्ष्य सी.सी. टीवी कैमरा से प्राप्त किया जा सकता हैं। पीड़ित ने कोतवाली में षिकायत कर अनिल खनूजा के विरूध्द बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करने एवं मजदूरी राषि दिलाने की मॉग किया है।