भाजपा सरकार का ओबीसी विरोधी चेहरा बेनक़ाब, असलम शेर
उमरिया। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के शहडोल लोकसभा अध्यक्ष मो. असलम शेर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार समय समय पर जो डायरेक्शन दिया उनका कंप्लायंस नही किया गया और जो रिर्पोट सबमिट की गई वह भी अधूरी, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के द्वारा पेश अधूरी रिर्पोट को बंच ऑफ डॉक्युमेंट्स के अलावा कुछ नही है। माना सरकार की ओबीसी विरोधी मंशा के कारण पंचायत एवं निकाय चुनाव मे ओबीसी आरक्षण नही मिल पाएगा जिससे प्रदेश में निवासरत 55 फीसदी से ज्यादा ओबीसी आबादी को प्रापर रिप्रेजेंटेशन नही मिल पाएगा जिसकी पूरी तरह से जिम्मेदार भाजपा सरकार है, अब ओबीसी जाग चुका है
सरकार सिर्फ़ भाषण में ओबीसी की हितैषी बनती है और जब जानकारी देने की बात आती है तब तथ्यात्मक जानकारी नहीं देती है सरकार चुनाव नही कराना चाहती है इसीलिए मुद्दों को उलझाए रखना चाहती है।
