डिंडौरी मध्यप्रदेश

फर्जी सिम जारी कराने के मामले में पीआरओ ने दर्ज कराया बयान

सबसे पहले शेयर करें

– शिकायतकर्ता के बेबुनियाद शिकायत पर मामला दर्ज करने का लगाया आरोप

डिंडौरी। धवाडोंगरी निवासी सुखदेव सिंह के द्वारा पर्स के साथ आधार कार्ड और फोटो गुमने व उक्त दस्तावेजों से अज्ञात व्यक्ति पर फर्जी सिम जारी कराने की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराया गया था, सुखदेव के शिकायत पर कोतवाली पुलिस डिंडौरी ने आईपीसी की धारा 419 के तहत छल पूर्वक प्रतिरूपण का मामला दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है। वही इस सम्बंध में एयरटेल कंपनी के रिटेलर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च 2021 को सुखदेव ने स्वयं खरीदा है,जिसका ऑनलाइन सत्यापन किया जाकर सिम चालू किया गया हैं, सुखदेव जो कि पूर्व में जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर मरावी ने बताया कि सुखदेव वाहन चालक था,उसके द्वारा मेरे अनभिज्ञता में मेरे बच्चे को सिम दिया गया था,मुझे जानकारी लगने के बाद बच्चे को सिम उपयोग नही करने को कहा था।

 

 

 

सुखदेव के शिकायत पर नाबालिग इंद्रजीत सिंह मरावी की तबियत बिगड़ने और पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए श्रीमती मालती मरावी ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए पुलिस प्रताडना बंद करने की मांग की है। उन्होंने शिकायत कर बताया कि सुखदेव सिंह के द्वारा की गई फर्जी सिम की शिकायत की खबरें सोशल मीडिया में प्रसारित होने से पुत्र बहुत परेशान है,19 अप्रेल को कोतवाली पुलिस मेरे निवास में पूंछताछ की गई है जिससे वह परेशान है, वह बार बार मूर्छित होकर गिर जाता हैं ,जिसका इलाज 23 अप्रैल को जिला अस्पताल में कराया गया है और 2 मई को कैलाश गिरी वेधराज वारासिवनी के पास उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को प्रताड़ित किया जाना बंद किया जाए। वही उक्त मामले में जनसम्पर्क अधिकारी ने शुक्रवार को कोतवाली थाना पहुंच कर बयान दर्ज कराया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *