– पीड़ित ने की कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
– मेहंदवानी तहसील कार्यालय में दलालों का कब्जा,बगैर रिश्वत नही होता कोई काम
डिंडौरी। डिजिटल इंडिया के तहत सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रही हैं, जिसका प्रचार प्रसार भी जोरशोर से किया जा रहा है। सरकार के डिजिटल लेनदेन के प्रचार का जिले में प्रभाव कुछ ऐसा हुआ की अधिकारी दलालों के आड़ में गरीबों को सताकर फ़ोनपे के माध्यम से रिश्वत वसूलने लगें, मामला सामने आने के ऑनलाइन रिश्वत वसूल कर भृष्टाचार करने की अधिकारियों के साहस की चर्चा जोरो पर है। जिले के मेहंदवानी में पदस्थ नायब तहसीलदार पर जेसीबी मशीन संचालक एवं किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की हैं। चाबी निवासी शिकायतकर्ता महबूब खान ने बताया कि क्षेत्र में किसानों के खेतों में समतलीकरण का काम करता हूँ, उसने बताया कि 2 मई को ग्राम झमझोला में कृषक पहल सिंह मरावी पिता साधुराम के खेत मे समतलीकरण का काम कर रहा था,इसी दौरान नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन को बंद करा खेत में काम कराने के अनुमति से संबंधित दस्तावेज मांगने लगे। उन्होंने बताया कि यह किसान का खेत हैं,उनके द्वारा काम कराया जा रहा है,पट्टा मांगने पर किसान द्वारा पट्टा दिखाया गया और वन विभाग द्वारा जारी अनुमति को फर्जी कहते हुए गाड़ी जप्त करने की धमकी देने लगी ,इस दौरान तहसीलदार के साथ एक महिला और राहुल सोनी नामक व्यक्ति साथ में थे।
नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने थाने में जेसीबी वाहन को सड़ाने और खनिज विभाग से केश बनवाने की धमकी देने लगी,नायब तहसीलदार ने कहा कि अगर गाड़ी छुड़वाना चाहते हो तो राहुल सोनी से बात करो,मेने उसे सब बता दिया है। राहुल सोनी जो कि अनाधिकृत तौर पर हमेशा नायब तहसीलदार के साथ नजर आते हैं, के द्वारा स्वयं के नाम पर 5 हजार रु नगद लिया गया है और कहा कि मैडम के परिचित के फ़ोनपे नम्बर पर 40 हजार भेज दो,फरियादी ने बताया कि अखिलेश पांडे के फ़ोनपे नम्बर पर 40 हजार रुपये भेजा गया है।
कौन है नायब तहसीलदार का खास राहुल सोनी
मेहंदवानी वृत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास के साथ परछाई की तरह हमेशा साथ में रहने वाला राहुल सोनी एक निलंबित पटवारी के पति बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो मेहंदवानी तहसील कार्यालय में राहुल सोनी के मर्जी के बिना कोई कार्यवाही या काम नहीं होता हैं, नायाब तहसीलदार के भृमण और कार्यालयीन कार्यो के दौरान राहुल सोनी हमेशा मौजूद रहता है। झामझोला में काम कर रहे जेसीबी मशीन संचालक से राहुल सोनी के कहने पर अखिलेश पांडे के खाते में 40 हजार रुपये अंतरित किया था, जिसे चंद मिनटों में ही राहुल सोनी ने अपने खाते में जमा करा लिया है। अखिलेश पांडे ने बताया कि राशि डलने के बाद राहुल सोनी द्वारा वापस राशि मंगा लिया गया है। उक्त मामले में पक्ष जानने के लिए राहुल सोनी और नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास के दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश किया गया किन्तु उन्होंने फोन नही उठाया है।