– जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार
डिंडौरी। जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित वार्ड नं .6 जैन पेट्रोल पंप के पास एक बुजूर्ग महिला ने दुकान व मकान को संदीप तिवारी को किराए में दी थी जो कि अब दुकान किराए में नही देना चाहती है किंतु किरायेदार दुकान हटाने को तैयार नही है। बुजूर्ग महिला ने मंगलवार को कलेक्टर से षिकायत कर व्यापारी संदीप तिवारी के दुकान को हटा कर दिलाये जाने की मॉग किया है। आवेदिका हरवंश कौर छावड़ा ने षिकायत में उल्लेख किया है कि मेन रोड डिडौरी वार्ड नं . 6 जैन पेट्रोल पंप के पास में दुकान व मकान है जिसका आराजी खसरा नं .134/4 ,270/2 घ/3 रकबा 2200 वर्गफिट है जिसे बहू नीना छावड़ा पति स्व .संतोष छावड़ा के द्वारा संदीप तिवारी को 8,500 रू. प्रतिमाह की दर से 10 वर्ष के लिये किराये पर दिया था,जिसकी समयावधि जनवरी 2022 में समाप्त हो गई है।
अब आवेदिका के द्वारा उक्त मकान को खाली करने के लिये संदीप तिवारी से कहा गया कि 10 साल बीत चुके हैं अब मकान खाली कर दो तो मेरे पोते – पोतियां उसमें कुछ काम कर सकेगें किंतु संदीप तिवारी के द्वारा कहा जाता है कि अभी दो साल तक मकान खाली नहीं करूंगा तुम्हें जो करना है करलो और जहाँ भी जाना है चले जाओ मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता है। आवेदिका ने बताया कि अस्सी साल की विधवा व बीमार हूँ व मेरे पुत्र संतोष छावड़ा का भी पूर्व में निधन हो चुका है,दो पोतियां व एक पोता है जो बेरोजगार हैं। संदीप तिवारी के द्वारा मकान खाली न किये जाने पर बहू व पोते – पोतियाँ किराये के घर में अन्य स्थान में रहने के लिये मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि संदीप तिवारी के द्वारा उक्त दुकान व मकान को खाली कर दिया जाता है तो पोते – पोतियों को अपनी दुकान में कोई भी छोटा मोटा काम करके अपना व अपनी माता व बहनों का पेट पालने में कुछ मदद मिलेगी। बुजूर्ग महिला ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर मामले की जॉच कर संदीप तिवारी से दुकान व मकान खाली कराकर दिलाए जाने की मॉग किया है।