डिंडौरी। जनपदं पचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरी माल में शुद्ध पेयजल हेतु नल जल योजना के तहत नल पेयजल व्यवस्था कराने की मॉग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खजरी माल एवं पोषक ग्राम चटिया रैयत एवं वनग्राम चंद्रागढ़ में पानी की अधिक समस्या होने से ग्रामवासी परेषान है। ग्राम में फरवरी के महीने से ही पानी के स्तर नीचे हो जाता है और इन दिनों भीषण गर्मी में ग्रामवासियों को पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है।
यह भी बताया कि गांव में 3 – 3 हैंडपंप है किंतु गर्मी में सभी हैंडपंप सूख जाने के कारण पानी नही निकल रही है,जिससे लगभग 2 से 3 किलोमीटर जंगल में बावली एवं झिरियों से पानी लाना पड़ता है और मवेशियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में पानी नही मिलने के कारण बहुत से मवेशी खत्म हो जाते हैं ऐसी परिस्थिति से ग्रामवासी बहुत परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत खजरी माल में पेयजल व्यवस्था हेतु नल जल योजना के तहत पेयजल व्यवस्था कराने की मॉग किया है।