– परिजनों के द्वारा गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
डिंडौरी। विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम टिकरिया निवासी नितेश परस्ते पिता राजेंद्र परस्ते 8 वर्षीय खेलने के दौरान अचानक कुआँ में गिर गया, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश परस्ते अपनी मां के साथ अपने नानी के घर खाम्ही विदयपुर में रह रहा था जो कि रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे घर से 300 मीटर दूर बने कुआँ में खेलने के दौरान अचानक गिर गया।
घटना के दौरान नितेश की माँ घर में काम कर रही थी जैसे ही घटना की जानकारी मिली,तत्काल अपने भाई को जानकारी दी, इसके बाद भाई ने तत्काल कुआँ में उतरकर बालक को बाहर निकला गया। परिजनों ने बताया कि तत्काल 108 एंबुलेंस को दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया था। किंतु मौके पर एंबुलेंस वाहन नहीं मिलने के कारण 8 वर्षीय बालक को निजी वाहन से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया,जहाँ पर नाबालिक का उपचार जारी है।