उमरिया

पाली में महोबिया समाज ने राष्ट्रवीर अमर आल्हा जी की मनाई जयंती

सबसे पहले शेयर करें

राष्ट्रवीर अमर आल्हा जी की जयंती मनाई गई।
बिरसिंहपुर पाली | अखिल भारतीय महोबिया महासभा उमरिया प्रमुख पवन संभर द्वारा आल्हा जयंती के उपलक्ष्य में अपने निवास में ही महाबली अमर राष्ट्रीय आल्हा जी की पूजा अर्चना आल्हा चालीसा कर जयंती मनाई | व समिति के सभी सदस्यों व पदअधिकारियों से घर पर ही आल्हा जयंती मनाने का आग्रह किया। चुकी पिछले कई वर्ष से समाज द्वारा आल्हा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ नगर में जुलूस निकालकर व मां बिरासिनी में ध्वज चढ़ाकर मनाया जाता है। किंतु लॉक डाउन व करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए। बेहद साधारण तरीके से जयंती मनाई गई। समाज के सभी लोगों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। व यह भी निर्णय लिया गया कि महाबली अमर राष्ट्रीय वीर आल्हा जी की जयंती आगे भी निरंतर और अधिक व्यवस्था व हर्षोल्लास के साथ व पूर्व की तरह मां बिरासिनी पर आल्हा ध्वज चढ़ाकर नगर भ्रमण कर संगोष्ठी कर अवश्य मनाया जाएगा । महोबिया महासभा में प्रमुख पदाधिकारी मैं पवन संभर, राजकुमार महोबिया, राजू महोबिया, लोकेश महोबिया, अजीत महोबिया,केसी महोबिया, विजय महोबिया, सपन महोबिया, लक्ष्मीकांत महोबिया, अखिलेश महोबिया,गुड्डू महोबिया इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *