डिंडौरी। शहपुरा नगर में संचालित सामाजिक सरोकार से संबंध रखने वाली संस्था देवदूत रक्तदान परिवार ने एक गरीब असहाय परिवार की बेटी की शादी संपन्न कर नगर में एक मिसाल कायम किया है ,लोग इस पहल की तारीफ कर रहे है, बताया गया कि सीमा बरमैया पिता रामचरण बरमैया की माता की मृत्यु एक वर्ष पहले हो चुकी थी व पिता भी घर छोड़कर जा चुका था साथ मे एक भाई भर घर पर रहता था ,एक भाई बाप के साथ रह रहा है ,घर की स्थिति दयनीय थी ,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने देवदूत परिवार से मदद मांगी जिसके बाद देवदूत परिवार ने आगे आकर नगर के कुछ लोग और अपने सदस्यों से बात की और आगे आकर विवाह संपन्न करवाने की बात कही ।
जिसके बाद सीमा बरमैया की शादी ब्रजेश पिता केशलाल बरमैया ग्राम डुकरी गांव में पहले से तय थी जिसे बड़े ही धूमधाम से विवाह की सभी रश्मो को करते हुय नगर के मंगल भवन में 24 तारिक दिन रविवार को विवाह संपन्न करवाया गया विवाह में दुल्हन को गृहस्थी की पूरी सामग्री देवदूत रक्दान परिवार के द्वारा देकर विदाई की गई,विवाह में स्वागत ,वीडियो ,फोटो ,पटाखे ऐसा कुछ कम नही था जो एक लड़की के विवाह में बाप कार्य है ।विवाह कार्य रामकिशोर चौबे ने सम्पन्न करवाया।,इस दौरान देवदूत परिवार से कैलास सोनी,अनिल तिवारी,राजेश गुप्ता ,किशोर गुलवानी,जीवन लता, राजेश नामदेव,संदीप उसराठे, सोमवती रजक,रुक्मणि बर्मन, आयुसी बड़गैया, रामकिशोर सोनी, रानी तिवारी,विदेही मिश्रा, अर्चना अवधिया,मंजू सोनी, बबिता सोनी,स्वाति साहू,सकुन्तला तेकाम,आरती भवेदी, मिथलेश परस्ते,राहुल रैकवार,आशीष कुमार गौतम,काशी अग्रवाल,भीम शंकर साहू,अनिल साहू ,आशु खान,रघुनंदन चक्रवर्ती,व नगरवासी मौजूद रहे।