स्थान-बलरामपुर
संवाददाता-मुकेश कुमार सिंह
एंकर-बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार सामरी थाना क्षेत्र के आसन पानी में आज एक पिकअप ने तीन महिला को ठोकर मार दी
तीनों महिलाओं का कुसमी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान जिमानी नागेशया नाम की महिला की मृत्यु हो गई और अन्य दो महिला का नाम अमृता नागेशया और फुलमनीया नगेशिया बताया जा रहा है जिनका इलाज चल रहा है
पिकअप के खिलाफ सामरी थाना ने मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी खोजबीन जारी है