केशवाही पुलिस ने जप्त किया अवैध रेत से भरे तीन वाहन
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
केशवाही थाना अंतर्गत कटना नदी से एक मेटाडोर 709 में अवैध रेत लोड कर जा रहा था तभी चौकी प्रभारी आराधना तिवारी को मुखबिर की सूचना मिली कि नदी से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है आराधना तिवारी द्वारा अपने टीम के साथ पहुंची तो मेटाडोर 709 गाड़ी में अवैध रेत लोड कर ले जाया जा रहा था जसे रोककर पूछताछ की गई आरोपी कुंदन पाव के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले।
कशेड नदी से से भी दो ट्रैक्टर जप्त:इसी प्रकार कसेड नदी से रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर केशवाही पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है आरोपी संजय साहू एवं राज बहोर से ट्रैक्टर मे अवैध रेत परिवहन करते जप्त कर कारवाही की गई
इनकी रही विशेष भूमिका:चौकी प्रभारी आराधना तिवारी के नेतृत्व में एएसआई शिवप्रसाद नितिन शुक्ला संतोष सिंह महेश पटेल एवं पार्थ क रहा सराहनीय भूमिका