नगर एवं गाँव जाकर जनता को जागरूक कर रहे पैरालीगल वालेंटियर
शहडोल- इस कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला कर रहे सुरक्षित रूप से पैरालीगल वालेंटियर ब्यौहारी विनय द्विवेदी द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भययुक्त माहौल को ग्रामीण जनो के पास सामूहिक रूप से समझाकर डर एवं भय को दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, वालेंटियरो के द्वारा मुह पर मास्क, सोसल डिस्टेन्स एवं हाथो को मुह व नाक तक ले जाने से पहले आवश्यक रूप से हाथो को साबुन से धोने की समझाइस दी जा रही है, साथ ही 45+ एवं 18+ को नि:शुल्क लग रहे कोरोना महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण को स्वयं एवं अपने घर व आस पास के लोगो को भी वैक्सीन लगवाने के लिये कहा गया, बताया जा रहा है कि अब लोगो मे जागरुकता भी आ रही है इस जागरुकता अभियान मे लोग जागरूक भी हो रहे हैं अधिक से अधिक संख्या में लोग जानकारी होने पर स्लाट बुक कर जनता वैक्सीन सेंटर पर पहुँचकर वैक्सीनेसन भी करा रही है।