दिनाक -23/05/2021
जिला – कोरिया
स्थान – खड़गवा
रिपोर्टर -दीपेन्द्र शर्मा
सल्न्ग – वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के आदेशा अनुसार खड्गवा पुलिस ने कराया राहगीरों का क्रोना टेस्ट
आज दिनांक 23.05.2021 को वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के
निर्देशानुसार थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह के नेतृत्व में खडगवां क्षेत्र में आने
जाने वाले राहगीरों को रोककर स्वास्थ्य कर्मचारियों से उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जो थाना खडगवां क्षेत्र में आने जाने वाले कुल 33 राहगीरों का कोविङ-19 टेस्ट कराया गया जिसमें से 32 व्यक्ति निगेटिव पाये गये एवं बैकुण्ठपुर निवासी मोटर मैकेनिक रमेश चंद राजवाडे पिता ज्ञानचंद राजवाडे पॉजिटिव पाया गया, जो बैकुण्ठपुर से कोडांगी जा रहा था
जिसे दवाई दिलाकर वापस बैकुण्ठपुर भेजा गया एवं घर में
रहने की समझाईस दिया गया एवं आने जाने वाले राहगीरों को रोककर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं अनावाश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की समझाईश दी गई।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां श्री विजय सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामबाबू दोहरे, आरक्षक जसप्रीत सिंह, धर्मवीर तिर्की, विनय श्याम, एवं राजस्व विभाग के आर आई श्री महेंद्र पैकरा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे!!