शहडोल

वीडियो देखें:प्रधानमंत्री आवास योजना की आड़ में पनप रहा भ्रष्टाचार,पीड़ित हितग्राही ने सुनाई व्यथा

सबसे पहले शेयर करें

ब्यौहारी(विनय द्विवेदी की रिपोर्ट):देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास योजना को देश के सभी बेघर लोगों को अपना खुद का घर दिलाने के लिए आरंभ किया है। इस योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था जो आज भी चल रहा है और लाखों लोग इसका लाभ ले चुके हैं। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हे इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है क्योंकि उनके पास कोई जानकारी नहीं है।नगर के ऐसे सबसे गरीब लोग, जिनके पास रहने की छत न हो। छप्पर में परिवार रह रहा हो। उनको शासन की ओर से निश्शुल्क प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है,इन सबके बीच पैसा लेने के बाबजूद भी आवास योजना के लाभ के लिए वर्षों से हितग्राही भटक रहा है जो कि शर्मनाक है।

वैसे तो आप आवास के नाम पर वसूली की खबरें सुने होंगे पर आज हम आपको स्वयं हितग्राही के मुंह जुबानी की कहानी सुनाएंगे, जो 2 वर्षों से आवास के राशि के लिए भटक रहा है और कर्मचारी कहीं लिस्ट में नाम दर्ज कराने ,कहीं फोटो खीचने तो कहीं खाते में राशि डलवाने के नाम पर वसूली कर रहे हैं, राजेंद्र यादव निवासी वार्ड क्रमांक 11 ब्यौहारी द्वारा बताया गया की बीते चार वर्ष से आवास लिस्ट में नाम है, नगर परिषद ब्यौहारी के कर्मचारियों द्वारा आवास के नाम पर पैसा लिया गया परंतु अभी तक आवास का पैसा खाते में नहीं आया। उन्होने बताया कि नगर परिषद में कार्यरत कम्प्युटर चलाने वाले राहुल गुप्ता को तीन हज़ार रुपये ऑफिस में जाकर दिए। उसके बाद आवास निर्माण स्थल की फ़ोटो लेने आये व्यक्तियों ने भी उनसे दो हज़ार रुपये लिए।हितग्राही के अनुसार पन्नी व तिरपाल से ढके मकान में वह रह रहा है। एक सप्ताह में पैसा आने की बात कहकर वह पैसा लिए थे लेकिन अब हितग्राही खुद बता रहे हैं कि जब दफ्तर जाकर उन्होंने पूछा तो कर्मचारी कहते हैं जब सब का आएगा तब आपका भी पैसा आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.