अनूपपुर

अनूपपुर, उपयंत्री पत्नी की जगह पति दे रहा तकनीकि मार्गदर्षन मामला जैतहरी जनपद में पदस्थ उपयंत्री का

सबसे पहले शेयर करें

अनूपपुर से मिथिलेश पटेल की रिपोर्ट

सात जन्मों के रिष्तों में बंधा षादी का बंधन भी कितना मजबूत होता है कि अपनी ही पत्नी की जगह पति खुद डयूटी दे रहा है जबकि पति के पास खुद का आधा दर्जन से ज्यादा पंचायत का काम है मगर पति है कि पत्नी की डयूटी में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है। मामला पंचायत से जुडा हुआ बताया जा रहा है। जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पिपरिया का है जहां पचांयत इजीनियर रेषमा पटेल की जगह उनके पति इंद्रजीत पटेल डयुटी करते नजर आ रहे है। हलाकि रिष्ता पति पत्नी का होने के चलते सरकारी डयूटी में पत्नी की जगह पति डयूटी दे रहा है।

अनूपपुर। ग्राम पंचायत पिपरिया के कमियों ने बातचीत के दौरान बताया कि नाम रेषमा का है काम सारा पंचायत इंजीनियर इद्रजीत खुद देखता है। जबकि उक्त पंचायत का प्रभार रेषमा पटेल के पास है न की इद्रजीत के पास, बावजूद इसके पिपरिया में तो पुलिया निर्माण के दौरान डाले जा रहे लेआउट में यही नजारा देखने को मिला। जहा रेषमा की जगह उसका पति इंद्र जीत पुलिया निर्माण का ले आउट डालते देखा गया।

मिले अधिकारों का गलत इस्तेमाल
वही सरकारी नियमों की बात की जाये जो किसी दूसरे की जगह कोई अन्य व्यक्ति नौकरी नही कर सकता है लेकिन पिपरिया व उससे लगी पंचायत के रेषमा पटेल की जगह इंद्रजीत पटेल डयूटी देते नजर आ रहा है। संविदा का बहाना ही सही मगर बहुत की कम समय में पति पत्नी के पास जैतहरी जनपद की कई पचांयतों का जिम्मा है मगर निर्माण कार्य सारा पति इंद्रजीत ही सभांल रहा है।

वही अधिकार क्षेत्र से बाहर दे रहे काम
जानकारी के अनुसार अकेले इद्रजीत पटेल के पास 8 से भी ज्यादा पंचायत के निर्माण कार्य का जिम्मा है मगर घरवाली की जिम्मेदारी वाली पंचायत में इजीनियर पति अपनी ज्यादा सेवायें दे रहा है। जो कि उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है बावजूद इसके ऐसा इस लिये हो रहा है कि सब कुछ मैनेज जो ठहरा।
पति-पत्नी के पास आधा दर्जन से भी ज्यादा पंचायतों का प्रभार
एक तरफ सरकारी नियमां की अवहेलना तो वही एक से अधिक पंचायत का प्रभार होने के चलते पंचायत में सविदां में काम कर रहे ये इजीनियर बगैर चढोत्तरी के कोई काम तक नही करते है ऐसें में पति पत्नी मिलाकर एक दर्जन से भी ज्यादा पंचायतों की जिम्मेदारी है। बावजूद इसके लापरवाही लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.