@ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट
सभी की मंगलकामना के लिए नगर में निकली प्रभात फेरी
ब्यौहारी – बीते वर्ष 2021 के पश्चात 2022 के आगमन पर नव वर्ष की प्रातः नगर में राम दरबार की झांकी एवं कीर्तन के साथ भगवान की झांकी पूरे नगर में निकाल कर हर्षोल्लास के साथ वर्ष 2022 प्रारंभ किया गया, दो हजार बाइस सभी के लिए अच्छा, कुशल एवं मंगलकारी को ऐसी प्रार्थना भी सम्पूर्ण मानव जगत के लिए की गई, नगर में प्रभात फेरी निकालकर राम नाम भजन कीर्तन का गायन किया, जहाँ घरो से निकलकर श्रद्धालुओं में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, प्रभात फेरी में सभी नगरवासी उपस्थित रहे, वही नगर से लगभग पाँच किलोमीटर दूर गोदावल धाम जहाँ भगवान शिव भोलेनाथ एवं बारह किलोमीटर दूर चिपाढनाथ धाम में बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भीषण ठण्ड में भक्तों का तात दर्शन करने के लिए लगा रहा।