शहपुरा क्षेत्र के ग्रामों में बने कंटेन्मेंट ज़ोन का एसडीएम ने किया निरीक्षण
शहपुरा।
कोरोना महामारी इस बार गांव गांव तक तेज़ी से पैर पसार रही है व संक्रमितों की संख्या लगातार तेज़ी से बढ़ रही है जो खतरनाक संकेत हैं जिस कारण से प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढाकर और भी अधिक सख्ती किये जाने व कड़ाई से पालन करवाने की बात कही गई है , इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम मालपुर व मानिकपुर में भी कोरोना के बढ़ते केस को लेकर कई हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित कर बनाये गए विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण शनिवार को एसडीएम अंजू अरुण कुमार विश्वकर्मा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं व आवश्यक दिशानिर्देश दिए जहाँ तहसीलदार ऋषभ ठाकुर , जनपद सीईओ केके रैकवार , टीआई अखिलेश दाहिया समेत पुलिस व राजस्व अमला उपस्थित रहा।