शहडोल

छह दिवसीय साथिया प्रशिक्षण का समापन

सबसे पहले शेयर करें

@ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट

ब्यौहारी

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद शिक्षा, समिति भोपाल द्वारा एनएचएम संचालित साथिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय विधायक माननीय शरद जुगलाल कोल ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र 83 के विधायक, सिविल अस्पताल ब्यौहारी से खंड चिकित्सा अधिकारी श्री निशांत सिंह परिहार, बी पी एम आर वी सिंह, बीसीएम रामनरेश कुशवाहा, स्कूल प्राचार्य गोपीनाथ, मंडल अध्यक्ष श्याम पाल तिवारी, सी एच ओ मनोज कुमार सेक्टर पपरेडी एवं आरकेएसके राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के काउंसलर रामेश्वर पाल, आरकेएसके प्रशिक्षक भैया लाल पाल, विवेक शुक्ला एवं एमजी सीए हीरा लाल साहू, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में सभी साथिया प्रशिक्षकों को आशीर्वाद वचन एवं साथियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया, विधायक द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई बीएमओ द्वारा साथिया के उज्जवल भविष्य की कामना की गई, कार्यक्रम से अनुभव लेकर आगामी आरकेएसके प्रोग्राम के माध्यम से मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, शक्ल प्रजनन दर, सहयोग में भागीदारी ऐसी ही बनी रहे, आरकेएसके काउंसलर रामेश्वर पाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.