शहडोल

रिश्वत लेते ऑपरेटर का वीडियो वायरल,रोज़ अवैध कमाई हज़ारों कर रहा अंदर

सबसे पहले शेयर करें

शहडोल। से मिथिलेश पटेल की रिपोर्ट✍️✍️✍️✍️

जिले में किसानों से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ऑपरेटर किसान से एंट्री करने व केवाईसी के एवज में रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है।

इस मामले में केंद्र में नियुक्त ऑपरेटर का रिश्वत लेते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं रिश्वत ना देने के चलते किसान को परेशान किया जा रहा है।मामला जैतपुर जनपद के धान खरीदी केंद्र से सीधली का है। जहां दिनदहाड़े मेकिसानों से बेफिजूल पैसे मांगे जा रहे हैं। आमूमन किसानों से केवाईसी करने के ऐवज में कंप्यूटर ऑपरेटर प्रति किसान सौ से दो सौ रुपयों की मांग करता है। इससे रोज़ाना अवैधानिक रूप से हज़ारों रूपये अंदर कर लेता है।

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य इस समय जोरों पर है इसलिए फसल काटने के बाद उसे साफकर सरकार द्वारा निर्धारित खरीदी केंद्रों में आते हैं। जरूरी प्रक्रिया में शामिल किसान अपने आधारकार्ड और केवाईसी सम्बन्धित मदद के लिए विभाग ने कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की है लेकिन ऑपरेटर द्वारा किसानों से केवाईसी करने के ऐवज में अवैध रूप से 100-200₹ मांगा जा रहा है।
: रिश्वत लेते ऑपरेटर का वीडियो वायरल,रोज़ अवैध कमाई हज़ारों कर रहा अंदर

Leave a Reply

Your email address will not be published.