तेंदूपत्ता फड़ की आड़ में शासन के खजाने को सेंध लगाने की तैयारी
शुभम् सिंह बिसेन
शहडोल/गोहपारू
गोहपारू चुहिरी खंनौधी लफदा सर्किल के तेंदू पत़ा खरीदी फडों का हाल बदहाल है।ठेकेदार लगा होड में लग कर वनाधिकारी से साठ गांठ करते नजर आ रहे हैं।
सांच को आंच क्या?
जैसा की वीडियो में नजर आ रहा है की पत्तों की गड्डियां खराब हालत में रखी जा रही हैं।जो की नियत समय पर ही खराब हैं जिसे आगामी समय में भंडारन के वक्त सड़ने की बात कह कर शासकीय राशि से होली और दीवाली मनाने की तैयारी जोरों पर है।
जांच की मांग
यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो शासन को करोड़ों रुपये की क्षति होगी।अब तो धूप भी निकल आई है, बोरिया भी भरी जाएंगी।
भंडारण कैसा हो रहा है कौन देखता है? फिर ऊपर फ्रेश और नीचे खराब पत्तियों को मिला कर भंडारण कर दिया जाएगा और अंत में दीमक या किसी अन्य कारणों को जिम्मेदार बता ठीकरा किसी और के सर फोड़ दिया जायेगा।
गोहपारू से राम गोपाल सोनी ने श्री मान सी सी एफ महोदय वन वृत्त शहडोल एवं श्रीमान दक्षिण वनमंडलाधिकारी महोदय वन मंडल शहडोल से निष्पक्ष जाँच की मांग की है।