जिले की मदिरा दुकानों के लिए निविदा आमंत्रित
शुभम् सिंह बिसेन
शहडोल/गोहपारू/जयसिंहनगर/देवलोंद
जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजौरे द्वारा बताया गया कि शहडोल जिले की 04 देशी मंदिरा एवं 05 विदेशी मंदिरा दुकानों कुल 03 समूहों (शहडोल 402, जयसिंहनगर एवं देवलोंद) को वर्ष 2021-22 में लायसेंसी द्वारा ठेका अवधि (दिनांक 01.06.2021 से 31.03.2022 तक) का नवीनीकरण से शेष रहे ऐसे समूहों के ठेका का पुनःनिष्पादन हेतु दिनांक 21.05.2021 को प्रातः 10:00 बजे ई-टेण्डर लाईव किया गया है। जो कि दिनांक 25.05.2021 को अपरान्ह 01:00 बजे तक लाई रहेगा एवं उसी दिन अपरान्ह 02:00 बजे से ई-टेण्डर खोलने की प्रक्रिया जिला समिति के समक्ष खोली जायेगी । इच्छुक व्यक्ति ई-टेण्डर एवं उक्त 03 मंदिरा समूहों से संबंधित जानकारी जिला आबकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय पर प्राप्त किया जा सकता है।