अनूपपुर मध्यप्रदेश

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया टीकाकरण करवाने वालों का उत्साह वर्धन

सबसे पहले शेयर करें

संजयनगर-22 मई 2021
पूरे देश में टीकाकरण को गति देते हुए देश व मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण केंद्र बनाकर 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ किया है,इसी तारतम्य में संजय नगर डिस्पेंसरी में आज 22 मई को टीकाकरण प्रारंभ किया गया इस अवसर पर भाजपा के युवा नेताओ व समाजसेवियों द्वारा टीकाकरण केंद्र पहुंच कर युवाओं से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने साथ हींलोगों को प्रेरित करने के लिए बातचीत की इस अवसर पर आज 18 वर्ष से ऊपर वालों का टीकाकरण का प्रथम दिवस होने के कारण प्रथम टीकाकरण कराने वालों व टीकाकरण के स्टाफ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व उत्साहवर्धन किया इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों से सामाजिक दूरी बनाने, मास्क का व्यवस्थित उपयोग करने, ज्यादा भीड़ ना करने व अपनी बारी आने पर ही टीका लगवाने संबंधित प्रयास किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा,युवा मोर्चा नेता राज पांडे, सुनीत सिंह,अखिलेश सिंह, कृष्णकांत तिवारी व कोरोना वालंटियर के रूप में अनिल मिश्रा उपस्थित रहे, सभी लोगों ने टीकाकरण केंद्र संजय नगर में बनाए जाने पर माननीय जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम जी व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राज पांडे ने कहा कि इस महामारी से बचने का अभी एक ही सफल उपाय दिख रहा है वह है ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका के लिए प्रेरित करें उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं में काफी उत्साह है और ज्यादा से ज्यादा लोग अपना स्लॉट बुक करा कर अपने टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *