शहडोल

कलेक्टर-स्वास्थ्य कार्यकर्ता खुद को सुरक्षित रखकर करें वैक्सीनेशन-

सबसे पहले शेयर करें

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बुढार अस्पताल का किया मुआयना…

कलेक्टर-स्वास्थ्य कार्यकर्ता खुद को सुरक्षित रखकर करें वैक्सीनेशन-

शहडोल /कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आज बुढार भ्रमण के दौरान अस्पताल बुढार में हो रहे 18 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने टीकाकरण कराने आए व्यक्तियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टीकाकरण कराने आए हुए व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की तथा वार्ड नंबर 12 निवासी वर्षा गुप्ता एवं वार्ड नंबर 15 निवासी श्री संदीप गुप्ता से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्हें समझाइश दी कि घर में 18 वर्ष से ऊपर जो भी व्यक्ति हैं उनका टीकाकरण कराएं तथा अपने परिजनों को भी टीकाकरण के लिए समझाइश दें। कलेक्टर को खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार ने अवगत कराया कि अभी तक 80 व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर हैं उन का टीकाकरण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को समझाइश दी की स्वयं सुरक्षित रहकर वैक्सीनेशन का कार्य करें तथा खुद को सुरक्षित रख कर कोविड-19 महामारी संक्रमण को नियंत्रण करने अपना सहयोग दें।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीणा, खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डॉ0 आरके वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शहडोल से अनुराग त्रिपाठी की रिपोर्ट…..
8770102571…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *