दिनाक – 22/05/2021
जिला – कोरिया
स्थान – चिरिमिरी
रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा
सल्न्ग – चोर_मचाए_शोर_भूपेश
भूपेश_हमें_भी_करो_गिरफ्तार
भाजपा_सांस्कृतिक_प्रकोष्ठ_छत्तीसगढ़
कोरोना महामारी के बीच,कॉन्ग्रेस के टूलकिट के माध्यम से भारत और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की छवि पूरे विश्व मे खराब किये जाने के षड्यंत्र का राजफ़ाश,
भाजपा द्वारा किये जाने पर,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार द्वारा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय डॉ. रमन सिंह ,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा एवं अन्य के ऊपर गलत FIR दर्ज किए जाने के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 21 मई को अपने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया गया,
जिसमे भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी के निर्देश पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री सनी हथगेंन, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह संयोजक सोनू दुबे, कार्यालय प्रभारी श्री लाकेश्वर साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री अनिरूद्ध दुबे जी, जिला कार्यकारणी सदस्य रामखेलावन कांत, तथा सभी जिला कार्यकारणी सद्स्यों के सहयोग से कांग्रेस के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।