उप स्वास्थ्य केंद्र में ए एन एम रहती है नदारद, लोगों को नहीं मिल पा रहा स्वास्थ्य सुविधा।
अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के जोरातलवा आरोग्यं उप स्वास्थ्य केंद्र में निर्माण होने के पश्चात अब तक कोई एएनएम यहां बैठकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में नाकाम रहे यहां 2 एएनएम पदस्थ हैं जिसके बावजूद भी उप स्वास्थ्य केंद्र की दिनचर्या में सुधार नहीं हो सका पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन की मरम्मत एवं जरूरी सामानों की पूर्ति की गई थी जिसके बाद भी अब तक एएनएम यहां बैठकर लोगों को प्राथमिक उपचार मुहैया नहीं करा पा रहे हैं।
मेरी ड्यूटी अनूपपुर में लगी हुई है इस कारण से मैं नहीं पहुंच पा रही हूं -ममता प्रजापति ए एन एम ग्राम पंचायत दैखल
उप स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं है पानी बिजली की भी व्यवस्था नही इसलिए वहां रहना नहीं होता किंतु आना जाना होता रहता है और आंगनवाड़ी केंद्र का नियमित रूप से भ्रमण करती रहती हू -उषा प्रजापति ए एन एम ग्राम पंचायत दैखल