अनुपपुर 21 मई 2021/
जिले में 22 मई को 18 से 44 आयु वर्ग लोगों के लिये वेक्सीनेशन के 08 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि 22 मई शनिवार को अनूपपुर में प्राथमिक शाला जमुनिहा कमरा नं. 1, प्राथमिक शाला जमुनिहा कमरा नं. 2, शासकीय बालक छात्रावास फुनगा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी, सीएचसी कोतमा, शासकीय गर्ल्स विद्यालय राजनगर, शासकीय बालक छात्रावास करपा, संजय नगर डिस्नेन्सरी में कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।
इसके लिये सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने 22 मई के लिये अपने स्लॉट ऑनलाईन बुक किये हैं, वे सभी अपने निर्धारित समय में वेक्सीनेशन के लिये टीकाकरण केन्द्र पर जरुर पहुंचे और वेक्सीन लगवायें।