दिनाक – 21/05/2021
स्थान – कोरिया
रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा
स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते वक्त (B. M. O) डॉ एस के कुजुर के द्वारा नहीं उतारा गया चप्पल
एन्कर – कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला जनपद पंचायत खंडगवा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में आज स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जयसवाल के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि,
परंतु श्रद्धांजलि देते वक्त आज जो वीडियो में फुटेज कैद हुए उस फुटेज को देख कर आप भी कहीं ना कहीं शर्मनाक कह सकते हैं
खड़गवा b.m.o एस.के कुजुर के के द्वारा जब स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि समर्पित की जा रही थी तो उस वक्त उन्होंने चप्पल नहीं उतारा था और चप्पल पहने पहने ही उन्होंने स्वर्गीय श्री प्रतिमा पर फूल समर्पित कर दिया,,
आप फोटोस और वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार से एक जिम्मेदार नागरिक वह एक वरिष्ठ अधिकारी भी हैं
आखिर उनके द्वारा ऐसी गलती कैसे हो सकती है !!!