दिनाक -19/05/2021
जिला – कोरिया
स्थान – खड़गवा
रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा
सल्न्ग -ईलाज कराने आई लड़की को कमरे में बंद करके पैरामेडिकल डॉक्टर अबू कासिम खान द्वारा किया गया बलात्कार
चंद घंटों में आरोपी को खड़गवा पुलिस ने गिरफ्तार
आरोपी पैरामेडिकल डॉक्टर अबू काशिम खान ग्राम दुबछोला थाना खडगवां जिला कोरिया छ.ग.के द्वारा दिनॉक 17.05.2021 के प्रात 09:00 बजे ईलाज कराने आई पीड़िता से आरोपी डॉक्टर
द्वारा अपने क्लीनिक ग्राम दुबछोला में पीड़िता को इंजेक्शन लगाकर कमरे में बंद कर
पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया है, पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध
342, 376, 506 ता०हि0 एवं 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर
विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहनसिंह ,
अति.पु.अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी.पी. सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिये टीम तैयार किया गया और आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 19.05.2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि आर एस. मरावी, प्र.आर. शैलेन्द्र रजक, आर, जसप्रीत सिंह, प्रवेश बंजारे, धनंजय निषाद, राजेश
सिंह, अनिल यादव, लिंगराज मण्डल, राजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।