हाय रे बिजली कटौती…ऊपर से लॉक डाउन…
शहडोल /
जहां एक ओर पूरा देश कोविड 19 जैसी महामारी से जूझ रहा है, लॉकडाउन,जनता कर्फ्यू,जैसे कड़े नियमो का पालन घर में रहकर वही, राज्य सरकार की ओर से भी उपभोक्ताओं को 24 घंटे घरेलू बिजली आपूर्ति देने की बात कहीं जा रही है, जिसके बाद भी गोहपारू सबस्टेशन के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आमजनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत कई बार कस्बा के लोगों द्वारा अधिकारियों से की गई, शिकायत के बावजूद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है, जिसे लेकर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में अधिकारियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। रसमोहनी निवासी हरि प्रकाश मिश्रा, मनीष तिवारी, अंकित मिश्रा , गणेश शर्मा आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से रात करीब 2 बजे बिजली काट दी जाती है और सुबह करीब 10 बजे आती हैऔर दो दिन से लाइट बिल्कुल गोल है! इसके लिए कई बार कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों की ओर से ऊपर से बिजली कटौती की बात कहकर टाल दी जाती है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि, जे.ई.साहब का फोन तो कभी लगता ही नहीं है, और ना ही कार्यालय पर मुलाकात होती है!उपभोक्ताओं ने बताया कि नियमित विद्युतापूर्ति नहीं होने से गर्मी के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि अगर अधिकारियों अपने मनमाने रवैया से बाज नहीं आये तो हम जिला कार्यालय पहुंचकर आंदोलन करेंगे..
जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन व बिजली विभाग के कर्मचारियों की होगी…..
शहडोल से अनुराग त्रिपाठी की रिपोर्ट….
8770102571…