बिना मौसम के पानी आधी तूफान ने कई लोगो का आषियाना छीना
मामला ग्राम घुण्डीसरई का
शहपुरा पिछले लगभग दो सप्ताह से आंधी तूफान और पानी ने क्षेत्र में तबाही मचा के रखा हुआ लोग बेमौसम की बरसात और आंधी तूफान से परेषान है ग्राम घुण्डी सरई निवासी दो परिवार भी इसी प्रकोप के षिकार हो गये और उनके रहने का घर की छप्पर उड गई जिसकी जानकारी हल्का पटवारी को भी दी पर हल्का पटवारी आज तक मौके पर नहीं गया जिससे दोनो परिवार बहुत ही ज्यादा परेषान है कि एक तरफ लाकडाउन लगा हुआ है और दूसरी तरफ उनका घर झतिग्रस्त हो गया है आखिर कैसे अपने घर की मरम्मत करवाये ।
पिछले सप्ताह आये तूफान में हुआ छतिग्रस्त
जानकारी में तिवारी सिंह पिता दरवारी सिंह और द्वारिका सिंह पिता दरवारी सिंह दोनो निवासी घुण्डी सरई हल्का नम्बर 64 तहसील शहपुरा ने जानकारी में बताया कि 10 मई के दिन चले तूफान मंे दोनो भाईयो का मकान छतिग्रस्त हो गया दोनो भाईयो के घर की छप्पर उड गई जिसकी जानकारी हल्का पटवारी को भी दी थी परन्तू पटवारी के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही उससे फोन लगाया जाता है तो वह फोन नहीं उठा रहा है साथ ही इस लाकडाउन में पैसे पैसे को मोहताज है घर का मरम्मत कार्य कैसे किया जाए ,वहीं इस पूरे मामले में जब तहसीलदार शहपुरा रिषभ ठाकुर से मामले को बताया गया तो उन्होने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी अब आपने बताया है तो तत्काल हल्का पटवारी को निर्देषित करूगां की मौके पर जाकर जो भी नुकसान हुआ है उसको बना कर लाये ताकि शासन के नियमानुसार जो भी मदद होगी वह दी जावेगी ।