कटनी। आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत, मामला न्यू कटनी थान्तर्गरत का है जब आज अचानक बारिस हो रही थी तेज चमकदार बिजली की गड़गड़ाहट से आवाज तेज गूंज रही थी , वो घड़ी संध्या का बेला रही जब जुहली निवासी प्रकाश तिवारी का पुत्र नितेश तिवारी उर्फ़ मोनू तिवारी जिसकीं उम्र 30 वर्ष रही बारिश जब हो रही थी,परिजनों ने बताया कि छत पर।मोबाइल से बात कर रहा था तभी बिजली गिरी जिसके घेरे में नितेश तिवारी उर्फ़ मोनू आ गया और उसकी मृत्यु घटना स्थल पर हो गई। एनकेजे थानां बल घटना स्थल जा पहुचाँ और पंचनामा कर मर्ग कायमी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शव भेजा गया।