युवक फांसी पर झूला
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
शहडोल ।
जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदौड़ी मे युवक फँसी के फंदे मे झूला बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर में युवक खाना खाकर सोने चला गया जब शाम को नहीं उठा तो उसके घर के लोग दरवाजा खुलवा रहे थे तो दरवाजा नहीं खुला तब दरवाजा को तोड़कर देखे तो युवक फांसी पर लटक रहा था जिसकी जानकारी जैतपुर पुलिस को दी गई थाने की टीम मौके पर पहुँच कर पंचनामा तैयार कर मृतक संजू सिंह गोड़ पिता वचन सिंह गोड़ उम्र 21 वर्ष निवासी बदौडी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जैतपुर भेजा गया जहां पोस्टमार्टम कर सब को परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस विवेचना कर रही है कारण अभी अज्ञात है इसी प्रकार 1 महीने पहले भी बदौडी में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था लगातार फँसी की घटना बदौड़ी गाव मे हो रही इसका करण क्या है अभी तक संधिग्द है |