डिंडौरी

समनापुर। आकाशीय बिजली गिरने से 02 युवकों की मौत

सबसे पहले शेयर करें

डिंडोरी | समनापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सल्हेघोरी में आज सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 02 युवकों की मौत हो गई।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है, सल्हेघोरी निवासी हेतराम /घनश्याम एवं रूपराम /धनसिंह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिनकी मोके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते हैं गाँव मे मातम छा गया है। और घटना स्थल में।भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *